19 वां यादव महोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ संपन्न

मुलुंड (सूरजपाल यादव) : महाराष्ट्र उत्तर यादव युवा संघ द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाने वाला यादव महोत्सव रविवार को मुलुंड के पांच रास्ता स्थित चंदन बाग स्कूल हाल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव की अगुवाई में संपन्न किया गया। महोत्सव को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य शाखा मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने विशेष मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी युवा भाजपा नेता आर डी यादव ने किया।



इस महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट लोगों को सम्मान पत्र सन्मानचिन्ह , साल व पुष्पगुचछ देकर सम्मानित किया गया। गौरव सम्मान भूषण डॉ सोमनाथ यादव , कला भूषण सम्मान नंदलाल यादव , चिकित्सा भूषण सम्मान डॉ सुरेश यादव , पत्रकारिता भूषण सम्मान कमलेश यादव , संघ निर्माण भूषण सम्मान हरिशंकर यादव , शिक्षा भूषण सम्मान प्रकाश चंद यादव , राजनीति भूषण सम्मान मनोज यादव , महिला भूषण सम्मान सुग्गी देवी यादव , उद्योग भूषण सम्मान दयाशंकर यादव , प्रशासन भूषण सम्मान अखिलेंद्र प्रताप यादव , समाज भूषण सम्मान दीनानाथ यादव साहित्य भूषण सम्मान रमेश यादव , विज्ञान भूषण सम्मान अशोक यादव आदि लोगों को देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर यादव , कृष्ण कुमार यादव , दमयंती देवी यादव , डॉ अजय यादव , सुनीता देवी यादव , फ़िल्म अभिनेत्री माया यादव आदि लोगों के साथ लोगों के साथ मुंबई महानगर नवी मुंबई , ठाणे , भिवंडी , कल्याण , उल्लासनगर , वसई , विरार , नाशिक , औरंगाबाद , गुजरात के वापी , सूरत आदि शहरों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे । इस अवसर पर संघ द्वारा प्रकाशित परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *