बहराइच : लकड़ी के आपसी विवाद में पीडि़त के भाई पर चाकू से हमला, पुलिस ने दर्ज़ किया मामला



राकेश मौर्या की रिपोर्ट :

बहराइच : बौंडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हाथीचक में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। सूचना पाते ही मौके पर डायल 100 के पुलिसकर्मी पहुंचे। थाना क्षेत्र के हाथी चक निवासी सत्य प्रकाश सिंह ने बौंडी थाने में तहरीर दी है कि गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही नान्हू पुत्र राम अवतार, मोतीचंद पुत्र राम अवतार,खजाना पुत्र राम अवतार,नरेश पुत्र राम अवतार,गुड्डू पुत्र नान्हू,राजू पुत्र खजान,सुखरानी पत्नी नान्हू,गुनगा पत्नी मोतीचंद,रामकली पत्नी खजान, शिवकुमारी पत्नी नरेश ने पीड़ित सत्य प्रकाश के उत्तर में उनकी ही जमीन पर रखी शीशम की झल्लासी को उठाकर अपने घर ले जाने लगे। जब पीड़ित सत्य प्रकाश सिंह के भाई वीरेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और हमलावर हो गये। साथ ही विपक्षी गुड्डू पुत्र नान्हू चाकू लेकर पीड़ित के भाई वीरेंद्र सिंह को मारने के लिए घेर लिया। छिना झप्पटी में चाकू पीड़ित सत्य प्रकाश सिंह के भाई वीरेंद्र सिंह के हाथ में जा लगा। पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल डायल 100 पुलिस को दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के भाई वीरेंद्र सिंह व विपक्षी गुड्डू पुत्र नान्हू को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आयी‌। इसके बाद जब उक्त जमीन से संबंधित कागजात लेकर पीड़ित बौंडी थाने जा रहा था तो रास्ते में ही विपक्षी नान्हू पुत्र राम अवतार, मोतीचंद पुत्र राम अवतार, खजाना पुत्र राम अवतार, नरेश पुत्र राम अवतार, राजू पुत्र खजान,सुखरानी पत्नी नान्हू,गुनगा पत्नी मोतीचंद,रामकली पत्नी खजान, शिवकुमारी पत्नी नरेश ने गांव के बाहर रास्ता रोक कर गाली गलौज करने लगे और मारने लगे।


पीड़ित ने बताया कि जब मुझे बचाने मेरा भाई बबलू मौक़े पर पहुचा तो उसे भी मारने पीटने लगे जिससे दोनों को सिर पर गम्भीर चोट पहुंची है। इस संबंध में जब बौंडी थानाध्यक्ष आरपी सोनकर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है, साथ ही गुड्डू पुत्र नान्हू की गिरफ्तारी भी की गयी है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *