हिन्दू डॉक्टर ने पेश की भाईचारे की मिसाल, मस्जिद में जाकर मुस्लिम भाइयों के साथ अता की ईद की नमाज

ललन कुमार की रिपोर्ट :

शेखपुरा : हिन्दू-मुस्लिम भाईचारगी का संदेश देते हुए शेखपुरा सदर अस्पताल में  तैनात डॉ के पुरुषोत्तम सिंह ने शहर की बड़ी दरगाह स्थित मस्जिद में जाकर मुस्लिम भाइयों के साथ बैठ कर ईद की अंतिम नमाज अता की। इस मौके पर डॉ के पुरुषोत्तम ने कहा कि वे कई सालों से रमजान के महीने में रोजा रखते आ रहे हैं। इसका असर उनके जीवन पर गहरे रूप से पड़ा है। आज ईद की अंतिम नमाज अता करने 9 बजे सुबह बड़ी दरगाह के मस्जिद में पहुंच कर सभी मुस्लिम भाइयों के बीच बैठकर नमाज पढ़ी।

नमाज खत्म होते ही डॉ पुरुषोत्तम एक दूसरे नमाजियों को गले मिल कर ईद का मुबारकबाद देते नजर आए। जिले के विभिन्न क्षेत्रो में ईद के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया था। भिन्न-भिन्न निर्धारित समयों पर विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। ईद के मौके पर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। मस्जिदों के बाहर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बलों की तैनाती भी स्पष्ट रूप से दिखी।नये-नये परिधानों में सजे मुस्लिम बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कोई ईद के बाद लरछा खाने की बात कर रहा था तो कोई मीठी सेवइयां खाने की बात करते नजर आ रहे थे। ईद का चांद दिखते ही शहर के मुस्लिम मुहल्लों में चहल पहल अहले सुबह से ही देखी जा रही थी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *