इन राज्यों में अगले 24 घंटों में तबाही मचा सकती है बारिश, जारी हुई चेतावनी

नई दिल्ली : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घटनतओं में कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि यूपी में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई बारिश अब भी बदस्तूर जारी है, जिससे कई नदियां उफान पर है और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। वहीँ अब अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट के मुताबिक, दोनों ही राज्यों में मूसलाधार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।



रुआत में जब जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मानसून ने मध्य भारत को कवर किया था तो उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कम बारिश देखी गई थी। यूपी में 43 फीसदी कम बारिश रही थी। लेकिन आखिरी हफ्ते में जबरदस्त बारिश हुई, जिसने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने 5 और 6 अगस्त को उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 7 और 8 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *