मुजफ्फरपुर रेप केस पर नितीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, विपक्ष के आरोपों पर कहा दी ये बड़ी बात

पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में हुए बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। इस ममले को लेकर जहाँ विपक्षी पार्टियां नितीश सरकार को घेरने में जुटी हुई है, वहीँ आज नितीश कुमार ने इस मामले पर आज अपनी छुपी तोड़ते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। नितीश कुमार ने कहा कि हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं। हमने आज तक समझौता नहीं किया। लेकिन अगर फिर भी हमें गाली देने ही तो दीजिए। कैसे कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं।



उन्होंने मीडिया से इशारों में कहा कि जरा सकारात्मक खबरों पर भी नजरें डालिए। अगर एक दो नकारात्मक घटना हो गई और उसी पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन हमारा मकसद एकदम साफ है। जो गलत करेगा वो अंदर जाएगा। और उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार इस रेप कांड पर एक्शन न लेने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि इस कांड में नीतीश के करीबी लोग भी शामिल हैं इसलिए केस को दबाया जा रहा है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *