बलिया : आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवार को पांच लाख तक निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को पैसे के अभाव में चिकित्सा के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत उनको सलाना पांच लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा का लाभ सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में मिलेगा।



इस प्रकार यह योजना लाखों गरीब परिवार के लिए संजीवनी का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कल्याणकारी सोच की शुरूआत आयुष्मान भारत दिवस के रूप में सोमवार को हुआ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन कर लाभार्थियों का नाम सार्वजनिक किया गया। साथ ही लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। आधा दर्जन गांवों में खुली बैठक में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत शामिल हुए और लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। गांव के सार्वजनिक स्थल पर लाभार्थियों की सूची चस्पा कर दी गयी है।



जिलाधिकारी चिलकहर स्थित परिषदीय स्कूल में आयोजित खुली बैठक में लाभार्थियों से सीधे योजनान्तर्गत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। बताया कि चयनित परिवारों को सलाना पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के अनुसार लाभार्थियों का चयन हुआ है। खुली बैठक का उद्देश्य ही है कि विगत सात वर्षों में जिन परिवार में सदस्य की संख्या बढ़ी होगी या कोई मृतक हुआ होगा, तो इसकी सूचना हर हाल में 7 मई तक ग्राम पंचायत सचिव, एएनएम, आशा या आंगनबाड़ी कार्यकत्री को देनी है। उन्होंने इन ग्राम स्तर के कर्मियों व सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को समय से फीडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।



वहां से रसड़ा क्षेत्र के राघोपुर व नगरा क्षेत्र के सुल्तानपुर में गये जिलाधिकारी ने मिशन के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही का जायजा लिया। चिकित्साधिकारियों से जरूरी पूछताछ करने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को भी इस कल्याणकारी योजना में लाभार्थियों का सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान सीएमओ डाॅ एसपी राय, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के नोडल अधिकारी डाॅ हरिनंदन आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *