यूपी : गया था दुबई काम की तलाश में , लेकिन जाना पड़ा जेल 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट :

भदोही : उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने युवाओं को पैसे कमाने का हसीन सपना दिखा कर खाड़ी मुल्कों में नौकरी के लिए भेजने का गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इसी तरह के खेल के शिकार एक युवक को दुबई से छुड़ा कर उसके मां-बाप को सौंपा। ऐजेंट की तरफ से मोटा पैसा लेकर उसे एक माह के टूरिस्ट बीजा पर दुबई भेजा गया था। दुबई पुलिस ने बीजा अवधि खत्म होने पर युवक को पकड़ कर जेल में डाल दिया था। बाद में जुर्माना भरने के बाद रमजान की वजह से इसे छोड़ दिया गया। पुलिस इस मामले में तीन एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



पुलिस के अनुसार आमिर अंसारी 19 पुत्र शाहिद भदोही कोतवाली के अजीमुल्ला चैराहे का निवासी है। यह काफी अर्से से मां सैफन बानों के साथ अपने ननिहाल औराई के कुरौना में रहता है। इसका चचेरा मामा जफरउद्दीन बीजा का काम करता हैं। आमिर की मां ने उसे कामधाम के लिए दुबई भेजने के लिए कहा था। जिस पर मोटी रकम लेकर जफरउद्दीन एक माह के टूरिस्ट बीजा पर दुबई भेज दिया। लेकिन इसकी बीजा की अवधि खत्म हो गयी। जिसके बाद उसे बढ़ाने के लिए यह दुबई के विदेश विभाग से संपर्क नहीं किया।



बाद में वहां की पुलिस ने इसे पकड़ कर जेल भेज दिया। जिस पर इसके नाना और मां ने भदोही एसपी से संपर्क किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक की पहल पर औराई पुलिस सक्रिय हुई। विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने बीजा बनवाने वाले चचेरे मामा और गिरफतार किया। उसी के माध्यम से दुबई के एजेंट से संपर्क कर यहां से टिकट और जुर्माने का पैसा भेजा गया, जिसके बाद रमजान माह में उसकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ। 19 दिन जेल में रहने के बाद वह घर लौटा। बेटे के वापस आने पर मां और परिजनों ने उसे गले लगा लिया। पुलिस की सार्थक पहल से उसकी रिहाई संभव हो सकी। 


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *