साजिद अंसारी और रणबिजय सिंह की रिपोर्ट :
मिर्ज़ापुर : जनपद के थाना हलीया क्षेत्र के मुडपेली गाँव निवासी सुरेश कुमार गौतम पुत्र रामनीहोर मुम्बई के चैमबूर स्थित टाटा पावर कंपनी में काम करता था। वह 5 महीने पहले घर से कमाने के लिये गया हुआ था। वहां से काम करने के बाद 20/05/2018 को मुम्बई से मीर्जापुर घर के लिये भागलपुर एक्सप्रेस से आज दिनांक 22/05/2018 को मीर्जापुर प्लेटफार्म नम्बर 2 पर उतरने के बाद साबुन से मुंह धोने लगा। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और उसी की साबुन मांग कर मुंह धोने के बाद पूछा की आप कहा जायेंगे ? जब सुरेश ने अपना पता बताया तो उसने भी कहा हमारा वही पर घर है, चलो हम भी चल रहे हैं।
इसके बाद सेप्टर मिल चौराहे पर एक आदमी काला पल्सर गाड़ी से मिला। साथ वाले शख्स ने कहा कि ये हमारे घर के है, इसी पर बैठ कर तीनों लोग चले। इसके कुछ दूर आने के बाद गाड़ी चलाने वाला आदमी ने बोला आप का बैग झोल मार रहा है, इसे दीजिये आगे रख ले, तो सुरेश ने बैग उसको दे दिया। बाइक जैसे ही चन्दईपुर स्थित बिठ्ठलनाथ नटवरनाथ पेट्रोल पंप पर पहुंची तो बाइक सवार व्यक्ति ने सुरेश को ये बोलते हुए नीचे उतार दिया, कि रुको पेट्रोल लेते हैं।
जैसे ही सुरेश बाइक से नीचे उतरा, बाइक सवार दोनों व्यक्ति सुरेश के बैग सहित भाग निकले, जिसमें एक मोबाइल सहित 22 हजार रुपय के साथ-साथ कपड़े थे। जिसके बाद सुरेश ने डायल-100 को सूचना दी। डायल-100 तो 4 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची, लेकिन चौकी इंचार्ज करनपुर व साथ-साथ थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ने मौके पर पहुंच पम्प पर लगे CCTV कैमरे के फुटेज को खंगाला लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया।