मिर्ज़ापुर : गंगा दशहरा पर प्रमुख घाटों पर पर्याप्त पुलिस लगेगी, हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाया गया : कमिश्नर

साजिद अंसारी और सलिल पांडेय की रिपोर्ट :

मिर्जापुर : जनपद के आम जनता के हितार्थ प्रबुद्ध नागिरकों ने कमिश्नर मुरली मनोहर लाल से मुलाकात की तथा गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व पर नदी-तट पर सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु कदम उठाने का सुझाव दिया। इस मुलाकात के दौरान कमिश्नर ने झिंगुरा हवाई पट्टी पुनः चालू किए जाने के संबन्ध में प्रगति की भी जानकारी दी ।


बुधवार को नागरिकों की ओर से सलिल पांडेय ने कहा कि गंगा दशहरा को लोग बड़ी आस्था के साथ मनाते हैं। भारी संख्या में गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान करते हैं। विधिवत पूजन भी करते हैं। देखा गया है कि विगत सालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने पर नदी में डूबकर जनहानि होती रही है। इसलिए मण्डल के तीनों जनपदों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए, क्योंकि बहुत से लोग इस पर्व पर गंगा में आर-पार का माला (दोनों किनारों) चढ़ाते हैं। नावों की स्थिति ठीक न होने पर दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। कमिश्नर मुरली मनोहर लाल ने कहा कि नदी के प्रमुख घाटों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कराई जाएगी।


नागरिकों द्वारा झिंगुरा हवाई पट्टी से हवाई उड़ान पुनः शुरू किए जाने की मांग पर गत दिवस औचक मुआयना करने गए कमिश्नर ने बताया कि शासन में बाउंड्री वाल के लिए पत्र भेजा जा चुका है। अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया है। हवाई पट्टी से अतिक्रमण हट चुका है। इसके निमित्त निर्धारित विभिन्न ग्रामों की 58.75 हेक्टेयर जमीन के अतिक्रमण को हटाने का कार्य तहसील सदर द्वारा किया जा रहा है। कमिश्नर मुरली मनोहर लाल ने कहा शासन के उच्च अधिकारियों को विंध्यवासिनी धाम की महत्ता एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के निमित्त पूरा विवरण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में वे खुद दिलचस्पी ले रहे है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *