खिलाड़ी का खेल भावना के साथ अपने कला का प्रदर्शन करना उसकी पहचान है : MLA सुरेन्द्र नारायण सिंह

सर्वेश यादव कि रिपोर्ट :

वाराणसी : रामेश्वर एशियन पेंट ट्रेक्टर इमल्सन द्वारा प्रायोजित भारत सुपर लीग (बालीबाल व् कबड्डी) का जंग 21 मई को उत्तर प्रदेश बालीबाल एसोसिएशन व् जिला बालीबाल संघ वाराणसी के तत्वावधान में श्री युगल बिहारी इंटर कालेज रामेश्वर के खेल मैदान में दूधिया रौशनी के प्रकाश में शुरू हुआ।


मुख्य अतिथि विधायक रोहनिया सुरेन्द्र नारायण सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया और सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलकर अपना बेहतर प्रदर्शन करना ही उनका पहचान है। अध्यक्ष डॉ0 तेगबहादुर सिंह ने करते हुए कहा कि खेल जीवन में एक निधि है, इसे सँवारने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कन्धों पर है।

भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,ड्रॉ0 सत्यदेव सिंह ,कपिल नारायण पाण्डेय व् रामराज पाण्डेय (पूर्व सैनिक) ने विचार व्यक्त किया साथ ही साथ खिलाडियों का सम्मान किया। प्रबन्धक धर्मेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र बहादुर सिंह ने खेल परिचय व् महापुरुषो के नाम से कार्य की सफलता से अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापित डॉ0 राघवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला बालीबाल संघ ने की। सञ्चालन जीवन चन्द्र मौर्य ने किया।


गाजीपुर व् सिगरा स्टेडियम के बीच पहला मैच हुआ, जिसमें दोनों सेट में 25-18 व् 25-18 पॉइंट प्राप्त कर गाजीपुर विजयी रहा। गाजीपुर के कप्तान प्रियेश राय व् राघव राय ,प्रदीप राय और सिगरा टीम के कप्तान ऋषभ सिंह ,विशाल सिंह व् अमन मिश्रा का बेहतर प्रदर्शन रहा। दूसरा मैच रामेश्वर विश्वविद्यालय कंचन पुर के बीच खेला गया। रामेश्वर ने 25-21 व् 25-22 से विजय हासिल की। रामेश्वर के कप्तान राम आसरे ,पंकज व् राकेश व् कन्चनपुर के कप्तान सौरव व् आशीष का बेहतर प्रदर्शन रहा। तीसरा मैच चन्दौली व् सोनभद्र के बीच खेला जा रहा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *