सर्वेश यादव की रिपोर्ट :
वाराणसी : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा आरहे अभियान के तहत वाराणसी के शिवपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नवलपुर शिवपुर वाराणसी से सम्बन्धित लूट के अभियुक्त शिवपुर से दानियालपुर की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दानियालपुर तिराहे के पास पहुंचकर चेकिंग करना शुरु किया।
कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार शिवपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। तभी मुखबीर ने दूर से ही पहचान कर इशारा किया कि ये वही लोग है । उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम विजय पाल पुत्र ज्ञानचन्द्रपाल निवासी दानियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष व रंजीत कुमार पुत्र मंगरु पटेल निवासी दानियालपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया, जिसे गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा नाजायज 315 बोर, एक अदद जिन्द कारतूस नाजायज 315 बोर, मोटर साइकिल, व नकद 3700 रुपया बरामद कर बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।