चंदौली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, महकमें में मचा हड़कंप

अशोक जायसवाल की रिपोर्ट

लखनऊ : यूपी के जनपद चंदौली में बेख़ौफ़ बदमाशों का कहर देखने को मिला है। यहाँ बदमाशों ने एक बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देते हुए जिले के अलीनगर थाना के लौदा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज को गोली मार दी। बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब देर रात चौकी इंचार्ज गश्त पर निकले थे। बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घायल चौकी इंचार्ज को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां दरोगा की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीँ इस घटना के बाद से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।


दरअसल देर रात अलीनगर थाना अंतर्गत लौंदा चौकी इंचार्ज संतोष यादव गश्त पर निकले थे कि तभी बरहुली गांव के समीप पुलिया पर दो युवकों को बैठा देख उनसे पूछताछ करने लगे। चौकी इंचार्ज ने युवकों से उनके बाइक का कागजात मांगा। उसी दौरान शौच कर उनका तीसरा साथी भी वहां आ गया। गाड़ी के पेपर मांगे जाने पर एक बदमाश ने गाड़ी की डिग्गी से गाड़ी के पेपर निकालने के बहाने डिग्गी में पहले से रखे तमंचा को निकालकर तुरंत चौकी प्रभारी को गोली मार दी। गोली लगते ही चौकी प्रभारी ने बदमाशों की बाइक को धक्का दे दिया और बाइक की चाभी निकाल लिया। वहीं दूसरी ओर से गश्त पर निकले चौकी के अन्य सिपाही वहां पहुंचे ही थे की सिपाहियों को देखते ही बदमाश बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। फिलहाल दरोगा की स्थिति में सुधार है। वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *