अशोक जायसवाल की रिपोर्ट
चंदौली के टांडाकला से है जहाँ केंद्र सरकार के उदासीन रैवये से क्षुब्य होकर राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ कर्मीयो को सातवें वेतनमान में शामिल ना किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने विगत 22 मई से केंद्र सरकार केे खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर मोर्चा खोल दिया है।लगभग एक सप्ताह का समय व्यतित होने के उपरांत जब केंद्र सरकार जब राष्ट्रीय डाक सेवक कर्मीयो के तरफ कोई ध्यान आकर्षित नही किया तो आज डाक सेवको ने डाकघर में बूूूट पालिस करते हुुयेे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
इस दौरान हड़ताल कर रहे लोगो का कहना था कि कमलेश चंद्रा की में यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार अन्य विभाग के कर्मचारियों के जैसे हम लोगो से भी 8 घंटे कार्य करा कर अन्य सभी कर्मचारियों के समकक्ष वेतन व सुबिधाये देगी। हम लोग आजादी से लेकर अब तक अपनी यह मांग वक्त वे वक्त सरकार के सामने रखते आ रहे है लेकिन सरकार हम लोगो के साथ भेद भाव करती नजर आ नजर आ रही है ।आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सांतवे वेतनमान में उन्हें शामिल करने का आश्वासन दिया था।परन्तु केंद्र सरकार अपने वादों को पूरा नही की ।आगे हड़ताकियो का कहना था कि हम अपनी मांगे सरकार से मनवाने के किसी भी हद तक जा सकते है।आज हम बूट पालिस कर अपने परिवार का जीविका पोषण कर रहे है,अगर जरूरत पड़ी तो हम जान देकर अपनी मांग को मनवागे ।।