गोवा में बड़ी राजनीतिक उठापटक, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

नई दिल्ली : मनोहर परिकर के बीमार पड़ते हीं गोवा में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। जहाँ एक तरफ बीजेपी परिकर की जगह लेने के लिए किसी दूसरे चेहरे की तलाश कर रही है, वहीँ तेज़ी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अब कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस के कई विधायक सरकार बनाने की मांग के साथ राज्यपाल मृदुला सिन्हा के पास पहुंचे और उन्हें एक चिट्ठी सौंपी है।



हालांकि, भाजपा की राज्य ईकाई का कहना है कि फिलहाल नेतृत्व में बदलाव का कोई इरादा नहीं है, लेकिन, मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षक इस स्थिति को टालने के लिए गोवा पहुंचे हुए हैं। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता माइकल लोबो ने कहा कि पार्टी के दूत गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को सुझाव देंगे कि वे भगवा पार्टी का हिस्सा बन जाएं।



लोबो ने कहा, ‘फिलहाल हमारा ध्यान सदन में भाजपा का संख्याबल 14 से बढ़ाकर 17 करने पर है।’उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल और बी एल संतोष रविवार दोपहर यहां पहुंचेंगे। लोबो ने कहा, ‘जीएफपी और एमजीपी के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा कि कि वे भाजपा में अपना विलय कर लें। उसके बाद हम, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, कौन प्रभार संभालेगा और अन्य संबंधित चीजों को देखेंगे। ’


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *