बच्चों ने बताया कई महीनो से नही आई शिक्षिका, उपस्थिति पंजिका पर मिले हस्ताक्षर

राकेश मौर्या की रिपोर्ट

बहराइच : ‘महीनो से गायब रहती है नई मैम। स्कूल मे केवल दो ही मैम पढ़ाती है। नई वाली तो तीन चार महीनो से नही आई है।’ तेजवापुर बीईओ के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय भिरवा के बच्चों ने ये बात बताई, जबकि हस्ताक्षर पंजिका पर हस्ताक्षर पहले से बने हुए पाए गए। निरीक्षण में रजिस्टर पर बिना आधिकारिक अनुमति के ही चिकित्सीय अवकाश भी अंकित मिला। जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सही जवाब नही दे पाए।



तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भिरवा का निरीक्षण मंगलवार को बीईओ संतोषी राणा ने सुबह 9 बजे किया। निरीक्षण मे दो समायोजित शिक्षा मित्र उपस्थिति मिली, लेकिन एक शिक्षिका नदारत मिली। बच्चों से बीईओ ने जब जानकारी ली, तो कक्षा 5 और 4 सहित अन्य कक्षा के बच्चों ने बताया कि नई मैम तीन चार-महीनो से नही आयी है, जबकि प्राथमिक विद्यालय भिरवा का प्रभार लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जगदीश प्रसाद समुचित जवाब नही दे पाए।



मौजूद समायोजित शिक्षामित्रों ने बताया कि ऐसे ही पहले निरीक्षण मे अनुपस्थित मिली थी, फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई और तबसे वह उपस्थित पंजिका जूनियर विद्यालय के शिक्षक के पास ही रहती है। विद्यालय का प्रभार भी जूनियर विद्यालय के शिक्षक को दिया गया है, जबकि नियमानुसार प्राथमिक में नियुक्त शिक्षक के पास ही विद्यालय का प्रभार होना चाहिए।



वही प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद शिक्षिका के विद्यालय ना आने के बावजूद हस्ताक्षर बनने को लेकर केवल इतना कहे कि प्राथमिक विद्यालय का प्रभार नियुक्त शिक्षिका को दे दिया जाए। इस संबंध मे संकुल प्रभारी ने बताया कि शिक्षिका कि उपस्थिति उनके माध्यम से कई महीनों से नही जा रही है । अब वेतन कैसे मिल रहा है ? इस सम्बन्ध में मुझे जानकारी नही है। ग्रामीणो ने बताया कि शिक्षिका के विद्यालय ना आने कि कई बार शिकायत हुई लेकिन कोई सुधार नही हुआ। बीईओ तेजवापुर संतोषी राणा ने बताया कि निरीक्षण में शिक्षिका अनुपस्थित मिली। इस सम्बन्ध में अभी तक कोई आख्या नहीं दी गयी है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *