Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressing reporters at Lok Bhawan in Lucknow on Wednesday. PTI Photo Nand Kumar (PTI5_10_2017_000285B)

सीएम योगी ने यूपी की जनता को दिया एक और बड़ा तोहफ़ा, बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे

लखनऊ : यूपी के लोगों को योगी सरकार एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। योगी सरकार ने लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए एक एक्सप्रेस वे बनाने का निर्णय लिया है। योगी सरकार के फैसले के अनुसार ये एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर के बीच बनेगा, जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा। अगले तीन सालों में ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा, जिसपर करीब 25 हजार करोड़ खर्च होंगे.

लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किमी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव अखिलेश यादव ने ही दिया था। इसकी लागत 24,627 करोड़ (70 करोड़ रु प्रति किमी) आंकी जा रही है। वहीं, 302 किमी लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की लागत 14 हजार 397 करोड़ (50 करोड़ रु प्रति किमी) थी।

खबर के मुताबिक, यूपी सरकार के एक बड़े अफसर ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की ऊंची लागत हमारे लिए एक बड़ा फैक्टर है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के लिए तकरीबन 2,900 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन नए एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण के लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की जरूरत होगी। यूपी में उपजाऊ जमीन है और सरकार का इरादा किसानों को उनकी जमीन की अच्छी कीमत देने का है। यही वजह है कि इसकी कीमत ज्यादा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *