झांसी : बेतबा नदी में बीच टापू पर फंसे 8 मछुआरों को सेना के जवानों ने हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला

बालमुकुंद रायक्वार की रिपोर्ट :

झांसी : जनपद के एरच थानान्तर्गत ग्राम टेहरका में आज बेतबा नदी में एक टापू पर फंसे हुए 8 मछुआरों को सेना के जवानों ने हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला। बता दें कि झांसी जिले के टेहरका निवासी सत्यवीर सिंह, रामगोपाल, रामकेश, सुनील, अतबल सिंह, तेजराम, दिलीप और रवि मछली पकड़ने के लिए बेतवा नदी के बीच में गये थे। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और वह टापू पर फंस गये।



उन बेचारे मछुआरों को क्या पता था कि मछली पकड़ना उनकी जान का दुश्मन बन जायेगा और नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था और टापू पर फंसे हुए मछुआरे ऊपर बाले से अपनी सलामती की दुआ कर रहे थे कि कोई चमत्कार हो जाये और जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा था तो नदी में फंसे मछुआरों को अपना काल सामने नजर आ रहा था। लेकिन अचानक किसी ने देखा कि नदी के बीच में एक टापू पर कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, तो उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी और जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने निकालने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।



जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जल स्तर अधिक होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही थी और इस हकीकत से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया, तो झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी ने खुद जिम्मेदारी संभालने हुए इसकी सूचना आला अधिकारियों को देकर सेना के जवानों को हेलिकॉप्टर समेत मौके पर बुलाया और जिलाधिकारी की देखरेख में सेना के जवानों ने मछुआरों को बचाने के लिए आपरेश रिश्क्यू चालू किया सेना और हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे और जवानों की सूझबूझ और हैलीकॉप्टर की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।



इस दौरान मौके पर झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के साथ क्षेत्रीय भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत, कुलदीप नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय, एरच थाना प्रभारी भगवती मिश्रा, पूंछ थाना प्रभारी रुपकृष्ण त्रिपाठी एवं तमाम पुलिस फोर्स मौजूद था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *