बस्ती : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश सहित तीन पुलिस की गिरफ्त में

विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :

बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती दिलीप कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान प्रभारी सर्विलांस राजेश कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोडरा तिराहा पर चेकिंग व गाडाबंदी कर 3 अभियुक्तो को चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 5 अन्य मोटरसाइकिले बरामद की गयीं। उक्त अभियुक्तों में विजय कुमार उर्फ़ टोनी जनपद बस्ती के थाना क्षेत्र नगर से, 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।



गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम :

1. विजय कुमार उर्फ़ टोनी चौधरी पुत्र कमला प्रसाद नि0 पारसपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
2. अमित निषाद पुत्र पुत्र राममिलन नि0 बढयाठाकुर थाना मेहंदावल जनपद संतकबीरनगर।
3. बबलू सोनी पुत्र घनश्याम सोनी नि0 मनिकरपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।

वांछित अभियुक्त का विवरण

1. सागर उर्फ़ छोटू सहनी पुत्र कन्हैया नि0 कुडसूरी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

बरामदगी का विवरण

1. वाहन न0 UP.58 J 4382 हीरो हौंडा HF डिलक्स।
2. वाहन न0 UP.51.N 507 हीरो हौंडा पैशन प्रो0चेचिस।
3. वाहन नं0 UP 53 BY 8440 हीरो हौंडा सुपर स्प्लेंडर।
4. हीरो हौंडा स्प्लेंडर बिना नं0की।
5. वाहन नं0 MP 46 ME 4130 हौंडा यूनिकॉन।
6. वाहन नं0 UP33 X 5881 युगा।
7. वाहन नं0 UP 51 P 7173 बजाज डिस्कवर।
8. एक अदद तमंचा 12 बोर।
9. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर |
10. 02 अदद चाकू।




पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हमारा एक गैंग है। हम विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा उसे हमारे गैंग के साथी व सरगना सोनू सोनी पुत्र घनश्याम सोनी नि0 मनिकरपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती जो बबलू सोनी का भाई है, तथा काफी दिनों से जिला कारागार बस्ती में निरुद्ध है, के सहयोग से गाड़ी चुरा कर उसे कप्तानगंज में बबलू के घर छिपा कर रखते है और सोनू के द्वारा बताने पर सम्बन्धित व्यक्ति को मोटरसाइकिल बेचते है। इस प्रकार जो पैसा प्राप्त होता है उसमे अपने खर्च के साथ साथ सोनू सोनी के मुकदमे की पैरवी पर खर्च करते है तथा उसे भी जब मुलाकात हेतु जाते है तो पैसे देते है।

हम लोगो के पास से जो गाड़ी मिली है इसमें हीरो हौंडा युगा जो बिना नंबर की है चोरी की है। इसे दिसम्बर 2016 में नेदुला चौराहा संतकबीरनगर से विजय उर्फ़ टोनी चौधरी व बबलू सोनी ने चुराया था। इसके अतिरिक्त बबलू सोनी के घर पर हम लोग 5 मोटरसाइकिल और रखे है, जिसे बस्ती, गोरखपुर तथा संतकबीरनगर स्थानो से विभिन्न तिथियों में चुराए है। हमारे साथी सोनू सोनी के कहने पर हम लोग इसे नेपाल बेचने हेतु बात करने हेतु गये थे कि वापस आते समय पकडे गए।



पूछताछ में बता रहे है की इसके अतिरिक्त हम लोगो ने अपने साथी सागर उर्फ़ छोटू सहनी पुत्र कन्हैया भी हमारे साथ चोरी करता है। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में मुकदमे पंजीकृत हैं। इनका सरगना जेल में निरुद्ध शातिर अपराधी दिलीप उर्फ़ सोनू सोनी है जिसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में लूट हत्या डकैती चोरी आदि जैसे कुल 17 मुकदमे पंजीकृत हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *