अररिया : बथनाहा में एसएसबी ने मनाया योग दिवस

अररिया : बिहार के जनपद अररिया के बथनाहा में भारत-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर बटालियन के सेनानायक सहित सभी अधिकारी व जवानों ने योग प्रोटोकोल के तहत योगा किया।

इधर एसएसबी मेडिकल डिपार्टमेंट के डा. संजय कुमार ने योग व्यायाम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योग साधना से हम अपने दिमाग को कंट्रोल कर सकते हैं। ये हमारी भावनाओं, विचारों, सोचनीय क्षमता, विवेक आदि को सक्रिय रखता है। मांशपेशियों को पुण: जागृत करता है। ब्लड के संचालन में मदद मिलती है। इससे सभी प्रकार के बिमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

वही कमांडेंट अजय कुमार ने सभी अधिकारी व जवानो को संबोधित करते हुए इस योग दिवस के बारे मे जानकारी दी और कहा कि वर्तमान में दुनिया के 198 देशों में 21 जुन योग दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है। इसमे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल की सराहना करनी चाहिये, जिन्होने योग पर ख़ास ध्यान दिया।

समापन के दौरान योग के लिये संकल्प सेनानायक ने सभी को दिलाया और सभी से अपील की, कि आप अपनी दिनचर्या मे इसे शामिल कर योगा का लाभ उठाए और प्रचार-प्रसार करें। इस मौके पर द्वितिय सेनानायक मुकेश कुमार गौतम, मनिन्द्र कुमार सिंह, अजित कुमार, योगा शिक्षक के रुप मे प्रोफेसर लखनलाल यादव व कार्तिक मेहता सहित अधिकारियों और जवानो ने शामिल हो कर योगाभ्यास किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *