किसान हुए पटवन से वंचित, सरकारी तालाब पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, किसानों ने लगाई डीएम से गुहार

शेखपुरा : सरकारी तालाब को अवैध कब्जा से मुक्त कराने को लेकर किसानों ने शेखपुरा डीएम समेत अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है, इस मामले को लेकर किसानों ने लिखित आवेदन सौंपते हुए बताया कि एकरामा गांव में 8 एकड़ 60 डिसमिल की जमीन पर पहले से ही तालाब बना हुआ है जिसका खाता संख्या 194 एवं खसरा संख्या 546 है।

इस तालाब में वर्षा का पानी सिंचित कर किसान करीब 700 एकड़ खेत में सिंचाई करते आ रहे थे, परंतु गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्ति विजेंदर यादव उर्फ़ बीजो पहलवान तथा उनके दो पुत्र संटू यादव एवं सिपिन कुमार ने तालाब पर अवैध कब्जा कर तालाब से पानी निकासी रोकने के लिए नालों पर पक्का ढलाई करा कर नाला जाम कर एवं उस पर मिटटी भरवा कर सिंचाई हेतु जल निकासी के सारे स्रोत को बंद कर दिया है, जिससे किसानों के करीब 700 एकड़ से अधिक जमीन पर सिंचाई से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने कहा कि उन लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ,ऐसे में कभी भी गांव में अशांति व अप्रिय घटना घट सकती है।

ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में चेवाड़ा अंचलाधिकारी ने बताया कि तालाब का निरीक्षण किया गया एवं वहां मिट्टी भर रहे लोगों को कार्य से रोका गया। उन्होंने कहा कि तालाब को अवैध कब्जे से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि तालाब की जमीन को भरकर उस पर गलत तरीके से झोपडी व् घर बनाने वाले करीब 15 लोगों को भी चिन्हित किया गया तथा तालाब  को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *