पश्चिमी चंपारण : मुखिया ने फ़र्ज़ी व्यक्ति के नाम हस्तांतरित करवाई पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए जमीन

दिनेश शुक्ल की रिपोर्ट :

मधुबनी (प0चंपारण) : एक परिवाद पत्र के आलोक में बेतिया के अपर समहर्ता के आदेश पर शुक्रवार को बगहा के एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा गंडक पार के मधुबनी अंचल अंतर्गत धनहां में पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए हस्तांतरित भूमि का स्थलीय जांच किया गया, जहां परिवादी अरुण प्रसाद सिंह उपस्थित नही हो सका और ना ही परिवाद पत्र में उल्लेखित पता ग्राम दहवा में परिवादी का कोई अता-पता है।

स्थीलय जांच के दौरान परिवादी के फर्जी होने के आलोक में एसडीएम के नेतृत्व में जांच कर रहे अधिकारियों को खोताहवा पंचायत की मुखिया द्वारा अरुण प्रसाद सिंह नाम के व्यक्ति का ग्राम दहवा पंचायत खोताहवा में अता-पता नही होने संबंधी लिखित पत्र सौंपा गया। स्थलीय जांच के बाद बगहा के एसडीएम सहित जांच टीम में शामिल बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दो पडरौना के कार्यपालक अभियंता हरेन्द्र प्रसाद सिंह,बगहा के भूमि सुधार उप समहर्ता जयचंद प्रसाद ने बताया कि फर्जीवाड़ा करके भ्रामक आरोप गठित कर परिवाद अपर समहर्ता को भेजा गया है। परिवादी का कोई अता-पता भी नही है।

परिवाद पत्र में कहा गया कि हस्तांतरित भूमि गंडक नदी की कटान की दृष्टिया पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण कराने की दृष्टिया सुरक्षित स्थल नही है, जबकि हस्तांतरिक भूमि पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण हेतु पूर्ण रुप से श्रेयष्कर व उपयुक्त है। धनहा में थाना है। सुव्यवस्थित थाना भवन बना है। अस्पताल है। उच्च विद्यालय है। यह स्थल प्रत्येक दृष्टिकोण से उपयुक्त है। परिवाद पत्र में इस बात का भी जिक्र कि स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ रिंकू सिंह का ननीहाल धनहा में है इस बात से परिवाद पत्र राजनिति के चलते पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण में व्यवधान मात्र का पेंच है। किसी का भी संबंधी किसी में हो सकते है।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *