बेतिया : नगर परिषद कर्मचारियों की हड़ताल, आखिर चुप क्यों है नगर परिषद प्रशासन ?

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

बेतिया : प0 चम्पारण के बेतिया नगर परिषद के साफ सफाई कर्मचारी मजदूर संघ नगर परिषद बेतिया की ओर से आज तीसरे दिन भी कर्मचारियों का हड़ताल जारी रहा। इस भीषण गर्मी में पूरा शहर के तमाम चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार लग चुका है। नालियों की बजबजाहट से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। अगर हड़ताल को शीघ्र समाप्त नहीं कराया गया तो महामारी कभी भी शहर में देखने को मिल सकता है।

सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय यादव एवं सचिव कामरेड रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि नगर परिषद द्वितीय सैकड़ों कर्मचारियों के लिए पवित्र मंदिर एवं मस्जिद स्वरुप है, जो विगत दशकों से माफियाओं की मिलीभगत से लूट-खसोट का अड्डा बना हुआ है। नेतागण ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए कर्मचारियों का सभी तरह का मान सम्मान वापस करने पर ही हड़ताल तोड़ा जा सकता है। नेतागण ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी समस्त कर्मचारियों संघ से पिता एवं पुत्र जैसा व्यवहार से खरा उतर कर उनके तमाम तरह के समस्याओं का निदान करने की दिशा में तत्परता करते हैं।

उक्त नेताओं ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी 6वा वेतनमान के आदेश अनुमोदन के प्रत्याशा में पहली किस्त और सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने के लिए अपने कदम को आगे बढ़ाएं। एनजीओ और मस्टररोल का ड्रामा बंद करें। कम उम्र में श्रमिकों को फर्जी ढंग से समाप्त किए गए। कर्मचारियों को समुचित सेवांत काल आप सभी जल्द से जल्द सरकार द्वारा दिए गए पेंशन योजना लागू करें और अनुबंध पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को शीघ्र परमानेंट करने के लिए सारी प्रक्रियाओं को अमल में लाने का काम शीघ्र हो। संघ के नेता रविंद्र कुमार रविंद्र सभी माननीय पार्षद गौरव से अपील किया की अनुबंध एवं दैनिक वेज मजदूरों के इस मान सम्मान की लड़ाई में आप खुले तौर पर साथ दे। मौके पर रघुनाथ पासवान, हरेंद्र राम, जुलुम साह, मुन्नी देवी, शीला देवी, अवधेश रावत, लक्ष्मण रावत, छोटे खान, रामानंद महतो, घुटाई मलिक, ओमप्रकाश राम सहित सैकड़ों नेता व कर्मचारी मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *