नई दिल्ली : विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी मिलने के बाद देश भर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है। धमकी के मद्देनज़र देश भर के सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। बता दें कि एयर इंडिया के मुंबई कंट्रोल सेंटर को शनिवार को विमान हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, जिसके बाद देश भर के सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है और अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बीसीएएस ने 23 फरवरी के नोट में कहा, ‘मुंबई के एयर इंडिया एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को टेलीफोन पर 23 फरवरी, 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक करने की धमकी दी गई। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई/ विमानन सुरक्षा समूह और सभी विमान संचालकों को तत्काल प्रभाव आठ सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नोट के मुताबिक, इन उपायों में टर्मिनल बिल्डिंग, एयर साइड, सभी परिचालन क्षेत्र और अन्य विमानन सुविधाओं में प्रवेश के दौरान सख्त आगमन नियंत्रण, यात्रियों, कर्मचारियों और आगंतुकों की सघन जांच, मालवाहक, कार्गो, कार्गो टर्मिनल, खानपान, मेल आदि की जांच, टर्मिनल बिल्डिंग व संचालन क्षेत्रों के आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी शामिल है।