मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संतकबीरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय चंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर प्रसूता से सुविधा शुल्क वसूलने की पोल खुल गई। साथ ही कुल नौ स्वास्थ्य कर्मी बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएमओ अभय चंद श्रीवास्तव सोमवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले परिसर के अंदर पसरी गंदगी पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया। दवा वितरण केंद्र पर पहुंचे और निर्देश दिया कि अस्पताल की सभी दवाओं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर की मुहर लगी होनी चाहिए जिससे अस्पताल की दवा बाहर बेचे जाने पर कार्रवाई की जा सके। सीएमओ ने जैसे ही जेएसवाई वार्ड में कदम रखा यहां की अव्यवस्था व भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।

मुखलिसपुर निवासी प्रसूता अंजनी ने सीएमओ को बताया कि स्टाफ नर्स नीलिमा देवी ने सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर सात सौ रुपया वसूल किया है। इतना सुनते ही सीएमओ का पारा चढ़ गया और उन्होंने केंद्र अधीक्षक डॉक्टर वीके सिंह को तलब कर फटकार लगाई। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी डॉक्टर अंकुर सिंह एवं स्टाफ नर्स नीलिमा देवी से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाए।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *