असलम खान की रिपोर्ट :
अहरौरा : वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हनुमान पहाड़ी के पास रेणुकूट से केमिकल लोड कर आ रहा ट्रक मंगलवार को असंतुलित होकर 80 फीट नीचे खाई में पलट गया जिसमें दो की मौत हो गई।
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हनुमान पहाड़ी के पास रेणुकूट से केमिकल लोड कर आ रहा ट्रक मंगलवार को असंतुलित होकर 80 फीट नीचे खाई में पलट गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दे दी है।
क्रासिंन इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र से केमिकल लेकर चौदह चक्का ट्रक सोमवार को बरनाला पंजाब के लिये निकला था। अहरौरा में हनुमान पहाड़ी के पास पहुंच ढाल पर उतरने समय असंतुलित होकर ट्रक खाई में पलट गया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तीन क्रेन मंगाकर किसी तरह ट्रक के अन्दर दबे लोगों को बाहर निकाला। चालक सतीश कुमार (38) निवासी बुलंदशहर एवं संजीव कुमार (35) निवासी हमीरपुर को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से एक की पहचान देवीशंकर उपाध्याय (58) निवासी बरजी कला गोपीगंज भदोही के रूप में हुई। वहीं दूसरे की पहचान रवीन्द्र नाथ पाठक (40) निवासी पटेहरा जिगना मिर्जापुर के रूप में की गई है।