संतोष यादव
सुल्तानपुर। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मोदी जी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब नहीं देंगे। क्योंकि उनकी सोच, उनकी नीति और उनके सिद्धांतो में काफी फर्क है। हार्दिक पटेल ने मीडिया के पूछे गए सवालों को जवाब देते हुए कहा कि भारत की खुफिया जांच एजेंसी ने बार-बार कहा था कि बड़ी वारदात हो सकती है, तो फिर सीआरपीएफ के जवानों को विमान के बजाय सड़क के रास्ते से क्यों भेजा गया? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना लगाया। उन्होंने पूछा कानूनी रुप से अमित शाह पर कितने केस चल रहे हैं? फिर स्वयं ही जवाब देकर बताया कि जस्टिस लोया, हरेंद्र पांडिया, वंजारा, और एक लड़की की जासूसी के मामले जिस पर दर्ज हों, वो गुंडा नहीं तो क्या है। अगर ऐसे व्यक्ति को गुंडा कहना ग़लत बात है तो ये ग़लत बात मैं बार-बार कह रहा हूं कि वो गुंडा है। इस पर मीडिया ने सवाल किया कि राष्ट्रीय पार्टी के नेता है उनको गुंडा कहना सही है, इसके जवाब में हार्दिक पटेल बोले वो भगवान राम तो नहीं है न। मैंने भगवान राम को गाली नहीं दी है। जो माता सीता को गाली देकर बीजेपी में चला जाए, उसको गाली ही देनी चाहिए। बीजेपी अगर देश भक्त पार्टी है तो यहां 40 जवान शहीद हो गए और 200 से ज्यादा बीजेपी के विधायक हैं एक भी विधायक ने अपनी तनख्वाह जवान को नहीं दी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की सरकार में सीआरपीएफ के जवानों को पेंशन देना बंद किया गया। सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। इसको अर्द्ध सैनिक बल की जगह पूर्ण सैनिक बल बनाया जाए।