संतोष शर्मा की रिपोर्ट
बलिया । बागी बलिया के वीर सपूत रविकांत सिंह को बीते शुक्रवार को नई दिल्ली में वीरता एवार्ड से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पुरस्कृत किया । रविकांत वर्तमान समय मे आरपीएफ में बतौर सिपाही पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्स0 पर तैनात है। 2017 में रविकांत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात था। ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे जवानों पर नक्सलियो ने हमला कर दिया था जिसमे एक सिपाही शहीद भी हुआ था। जबाबी कारवाई में रविकांत ने आधा दर्जन से अधिक नक्सलियो को मार गिराया था और अपने घायल साथी सिपाही को उठाकर सड़क तक लाया भी था। इस अदम्य व रेल हित मे कार्य के लिये उस समय रेलवे ने एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया था। रविकांत बलिया जनपद के सिकंदरपुर तहसील के खवासपुर गांव के निवासी है।