प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती ।थाना को0 भिनगा सोमवार को 65 वर्षीय रामसमुझ उर्फ सुरकहे नि0 मटखनवा थाना को0 भिनगा जो ग्राम गलकटवा के निकट अपने खेत की रखवाली कर रहा था, जिसका शव खेत में मिला था। जिस सम्बन्ध में थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 62/19 धारा 302 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त दुर्गा पुत्र भवानीदीन निवासी ग्राम मटखनवा (कृष्णानगर) थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती की गिरफ्तारी हेतु रुपया 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। सोमवार को जरिये मुखबिर की सूचना मिली की उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त अंटा तिराहा पर खड़ा होकर सवारी का इन्तजार कर रहा है तथा नेपाल राष्ट्र भागने के फिराक में है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर डा0 जंगबहादुर यादव के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना को0 भिनगा श्री दद्दन सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेरा बन्दीकर दुर्गा पुत्र भवानीदीन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया तथा निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल टगारी व लाठी बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 1699/10 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
2- मु0अ0सं0 253/05 धारा 302,201,323,504,506 व 3(1) गैंगे0 एक्ट भादवि थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती।
3- मु0अ0सं0 20/2000 धारा 147,148,149,366,342,452,323,504,506 भादवि थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
4- मु0अ0सं0 59/97 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री दद्दन सिंह, थाना को0 भिनगा
2- उ0नि0 श्री रामदरश यादव, थाना को0 भिनगा
3- कां0 हेमन्त पाठक थाना, थाना को0 भिनगा
4- कां0 राकेश यादव थाना, थाना को0 भिनगा
5- कां0 कृष्ण मोहन थाना, थाना को0 भिनगा।