- रिप्रोर्ट-प्रवीण मिश्रा
श्रावस्ती जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के निमित्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगर पंचायत, न्याय पंचाायतों में पूरे जोर-शोर के साथ अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। लोकसभा सभा निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रे्ररित करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगांे को जागरूक करने का कार्य गतिमान है। सुचितापूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि सबसे पहले मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नाम हटाए जायें जो जनपद में नही हैं अथवा मृत हो चुके अथवा दो बार उनके नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने दिया है। उन्होने कहा कि हमारे एक मत से सशक्त भारत का निर्माण हो सकता है इससे देश विकास के पथ पर और आगे बढ सकता है। उन्होने कहा कि हमारे देश की लोकतात्रिंक व्यवस्था विश्व में बहुत ही मजबूत है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि बिना किसी प्रलोभन के सही प्रत्याशियों का चयन करें और शत-प्रतिशत मतदान करके इस लोकतात्रिंक व्यवस्था को और मजबूती दें ताकि विश्व के पटल पर इस देश का परचम लहराया जा सके।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा ने बताया कि इसके आज लगभग 80 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ लगभग 8000 लोगों को विद्यालय में आमंत्रित करते हुए उनके समक्ष मतदाता सूची का वाचन किया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से कार्टून श्रृंखला जारी की जा रही है जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। जनपद के अनेक विद्यालयों में अध्यापकों के द्वारा प्रोजेक्टर पर मातदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म भी दिखायी जा रही है।