जिला में सभी साक्षरताकर्मी इस कार्य को जिम्मेवारी के रूप में करें : मेरी एडलिन

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

बेतिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के सभी प्रखंड समन्वयकों की बैठक का आयोजन बी० आर० सी० बेतिया में मुख्य समन्वयक अरुण कुमार और राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में समन्वयकों को डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजेक्शन ) के बारे में बताया गया।

मुख्य समानव्यस्क अरुण कुमार ने प्रखंड समन्वयकों को कहा कि वे अपने- अपने प्रखंड के सभी प्रेरकों को आधार कार्ड से जोड़ने को प्रेरित करें, साथ ही बैंक में खाता खुलवाने को कहे। प्रेरक अपना और अपने नवसाक्षरों को भी आधार से जुड़वाने की पहल करें।

राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जिले को शौच मुक्त बनाने के लिए सभी प्रखंड समन्वयक अपने- अपने प्रखंड के प्रेरकों के साथ बैठक करें। प्रेरकों को अपने- अपने पंचायतों को शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान के रूप में प्रचार-प्रसार करें। केंद्र से जुड़ी नवसाक्षरों को भी प्रेरित करे कि वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराये और उसका इस्तेमाल भी करें। मेरी एडलीन ने कहा कि सभी साक्षरताकर्मी इस कार्य को जिम्मेवारी के रूप में करे, इसके लिए विभिन्न स्तर पर बैठक, रैली आदि का आयोजन भी करें। ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

राज्य साधनसेवी ने प्रखंड स्नानवयकों को प्रखंड और पंचायत स्तर पर कमिटि बनाकर ओडीएफ हेतु जागरूकता फैलाने के लिए गतिविधि आयोजित करने को कहा। आई० टी ० समनव्यक जेवियर फ्रांसिस और लेखा समन्वयक उपेंद्र कुमार प्रसाद ने महापरीक्षा के आयोजन , परीक्षार्थियों के लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया। आगामी माह अगस्त ने महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा इसकी पूर्व तैयारी हेतु समन्वयकों को बताया गया। बैठक में अम्बे झा, के० आर ० पी० उपेंद्र शुक्ल, अभिमन्यु कुमार मधु, हरेंद्र यादव, कमलेश कुमारऔर प्रखंड समन्वयक शमीम आरा, विनोद राम, ईश्वर प्रकाश साह, रविन्द्र यादव, चांदसी राम, नवीन निश्छल, राजकिशोर लहेरा सहित अन्य समन्वयक शामिल हुए।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *