प्रवेश परीक्षा में बैठे 2602 परीक्षार्थी

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

उन्नाव : जिले में चार परीक्षा केंद्रों पर रविवार को विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा 2019 आयोजित की गई। प्रथम पाली में छात्राओं और दूसरी पाली में छात्रों की परीक्षा हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई गई। दोनों पालियों में पंजीकृत परीक्षार्थियों में ज्यादातर परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा को लेकर जिले में चार स्कूल केंद्र बनाए गए थे। जहां विकास खंडवार परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया। सुभाष इंटर कॉलेज में सफीपुर, फतेहपुर चौरासी, गंजमुरादाबाद और बांगरमऊ ब्लाक के परीक्षार्थी शामिल हुए। एसवीएम इंटर कॉलेज पूरन नगर में सिकंदरपुर कर्ण, सरोसी, मियागंज व बीघापुर ब्लाक। ऋषिकुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज पुरवा में असोहा, हिलौली और पुरवा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोती नगर में बिछिया, हसनगंज, नवाबगंज, औरास, सुमेरपुर ब्लाक। पंजीकृत 4396 परीक्षार्थियों में 1794 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इसमें 1028 छात्रा व 766 छात्र रहे। परीक्षा में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या ज्यादा रही। पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल छात्रा 2586 और छात्र 1810 रहे। सुभाष इंटर कॉलेज का मुआयना एसडीएम बांगरमऊ प्रदीप कुमार ने किया। पुलिस प्रशासन भी परीक्षा को लेकर सजग रहा। वहीं बेसिक शिक्षा से प्रत्येक ब्लाक के बीइओ को परीक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का मुआयना मुख्यालय बीइओ अजीत कुमार निगम ने किया। प्रधानाचार्य किरन भारती ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक व नकविहीन सम्पन्न हुई।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *