निजी अस्पतालों में हो रही लूट आला अधिकारी मौन

 

 

राम धीरज यादव की रिपोर्ट

अमेठी सिंहपुर,अमेठी -जनपद क्षेत्र के इन्हौना,तथा इंडस्ट्रियल एरिया भेल में दर्जनों प्राइवेट नर्सिंग होम कुछ रजिस्ट्रेशन व कुछ विना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे हैं।साधारण से साधारण बीमारी का हजारों की चपत लगाना इनका प्रतिदिन का काम है।मरीजों के साथ डॉक्टरों, नर्सों ,वार्ड ब्वाय, व अन्य कर्मचारियों के द्वारा जांच आदि के नाम पर जोर जबरदस्ती की जाती हैं।और जांच न करवाने  पर बेइज्जत करके भाग दिया जाता है।नर्सिंग होम बड़ी बड़ी डिग्री धारक व डाक्टरों के नाम पर चलाये जा रहे नर्सिंग होम में जिस तरह मरीजों का शोषण किया जा रहा है उस पर किसी भी सरकार के नुमाइंदों की नजर नहीं आए जाती और जाए भी तो कैसे क्योंकि उनका लुटेरे हॉस्पिटलों से कमीशन सेट होता है जिसके चलते मरीजों का खुलेआम शोषण वह विरोध करने पर पिटाई तक भी की जाती है। मामूली बीमारी में भी तमाम तरह की जांच करवाते हैं,और बड़ी बीमारी का नाम बताकर मरीजों का शोषण करना इनका अस्पतालों की दैनिक दिनचर्या बन चुकी है।एक और मौजूदा सरकार रही है कि हमने जनों को लाकर जनता को बहुत राहत दिया है।परंतु याद नहीं करी किसानों के लिए आप सब जरूर बन गई है।क्षेत्र के अल फहमीदा , जीवन ज्योति ,इंडोगल्फ़ जनसेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल,सूर्या हॉस्पिटल,संजीवनी हॉस्पिटल,आदर्श हॉस्पिटल,नव जीवन हॉस्पिटल,कृष्णा नर्सिंग होम, जीवनज्योति नर्सिंग होम,अली हेल्थ केयर सेंटर,आदि दर्जनों  हॉस्पिटल जिनमे मरीजो की सुविधा के लिए कोई मानक नही व हॉस्पिटल गुणवत्ता से कोसों दूर।परन्तु जिम्मेदार अधिकारीयों  की साठ गांठ से खुले आम जनता का शोषण किया जा रहा है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *