चयनित पंचायतों में ग्राम स्वराज अभियान का हुआ शुभारंभ

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

चयनित गांवों की पांच मई तक बदल जाएगी तस्वीर

केंद्र प्रायोजित सात योजनाओं से सभी घर होंगे आच्छादित

भदोही सीतामढ़ी। शासन के निर्देश पर शनिवार को बाबा साहब भीमराव की जयंती दिवस से ग्राम स्वराज अभियान का पंचायतों में शुभारंभ हो गया। ग्राम स्वराज अभियान में मुख्य रूप से वैसे गावों का चयन किया गया है, जो घोर उपेक्षित और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। इसके लिए प्रदेश में चयनित सैकड़ों गावों में डीघ ब्लॉक के 4 गांवों का भी चयन किया गया है। भारत रत्‍‌न बाबा साहेब भीमराव अंबेडर की जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाते हुए शनिवार से ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। डीघ क्षेत्र के चयनित गांव गोलखरा में सामाजिक न्याय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान सौभाग्यवती रमेश सरोज की अध्यक्षता तथा सचिव प्रदीप सुमन की देखरेख में हुआ। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही गरीबी दूर करने का मूलमंत्र है। शिक्षा के बगैर गरीबी दूर होना सम्भव नही है। इसी तरह डीघ क्षेत्र के चयनित अन्य गांव क्रमशः जगदीशपुर उपरवार, सुजातपुर, अरता में आयोजित सामाजिक न्याय दिवस कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडर के जीवन वृत्तान्त पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक पुरोधा बाबा साहब विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। बता देें कि भीमराव अंबेडर का सामाजिक न्याय को जमीनी सतह पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करीब दो हजार उपेक्षित और पिछड़े गावों या अनुसचित परिवारों के बहुलता वाले गांवों को ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयन किया है। सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम भीमराव अंबेडर की जयंती दिवस 14 अप्रैल से लेकर पाच मई तक चलेगा, जिसमेें केंद्र के प्रायोजित सात योजनाओं से चयनित गावों को आच्छादित किया जाएगा। इस बारे में बीडीओ डीघ श्री आजम अली ने बताया कि चयनित गावों के प्रत्येक परिवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इंद्र धनुष योजना एवं उजाला योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर धर्मेंद्र पाल, रविन्द्र पाल, सालिकराम, एडियो पंचायत अजय पाण्डेय, वकील दुबे सहित कई मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *