चन्दौली:सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं-प्रवीन


उमेश दुबे की रिपोर्ट

मुगलसराय चन्दौली सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के तहत “सौभाग्य योजना “को पूरी तरह से लागू करते हुए शनिवार को राजकीय अवकाश के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कूढ़कलाँ तथा तारनपुर ग्रामसभा क्षेत्र में विद्युत सहायता शिविर लगाकर मुफ्त कनेक्शन दिये गये। ज्ञातव्य हो कि गत दिनों “सौभाग्य योजना” के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतें जाने पर प्रबन्ध निदेशक (पूर्वान्चल) द्वारा एक समीक्षा बैठक में अभियन्ताओं पर जमकर नाराजगी जताई थी।

उक्त के बाबत विद्युत वितरण खन्ड मुगलसराय के अधिशासी अभियन्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि अभियन्ता समेत योजना क्रियान्वयन से जुड़े समस्त कार्मिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी जा चुकी है कि शासन के महत्वाकांक्षी योजना “सौभाग्य योजना”के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उधर योजनान्तर्गत आज के कैम्प का नेतृत्व कर रहे मुगलसराय तथा पड़ाव उपखन्ड के उप खन्ड अधिकारी क्रमशः सतीश यादव एवं सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के कूढ़कलाँ,तारनपुर तथा पड़ाव के कबीरपुर गाँव में शनिवार को कुल 20 नये कनेक्शन जारी किये गये तथा योजना के तहत नये कनेक्शन हेतु कुल 217 आवेदन पंजीकृत किये गये।

कैम्प में तारनपुर क्षेत्र में ए. के. पान्डेय तथा राजमणि वर्मा, कूढ़कलाँ क्षेत्र में आर. बी. यादव तथा मो.मेंहदी तथा पड़ाव के कबीरपुर क्षेत्र में विकास गुप्ता मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *