दिल का दौरा पड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से उनका रायपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 91 साल के थे। आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में तत्काल उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। डॉक्टरों की लंबी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।


राज्याल बलरामदास टंडन की तबीयत का हाल जानने मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे थे। उन्होंने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार संभाला था। टंडन साल 1953 से 1967 के बीच अमृतसर में नगर निगम पार्षद और वर्ष 1957, 1962, 1967, 1969 एवं 1977 में अमृतसर से विधानसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए। साल 1997 के विधानसभा चुनाव में वह राजपुरा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने पंजाब मंत्रिमंडल में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, स्वास्थ्य, स्थानीय शासन, श्रम एवं रोजगार आदि विभागों में कार्य किया।


साल 1979 से 1980 के दौरान टंडन पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क देशों के स्थानीय निकाय सम्मेलन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। साल 1975 से 1977 तक वह आपातकाल के दौरान जेल में रहे। साल 1991 में उन्होंने अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। इस दौरान उनपर कई बार आतंकी हमले हुए जिनमें बाल-बाल बच गए।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *