रिपोर्ट : सलिल यादव
आज समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के जिला उपाध्य्क्ष राहुल यादव ने अपने साथियों के साथ जिला गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई टोकियो पैरा ओलम्पिक मे रजत पदक विजेता से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और जिले का नाम पूरे देश मे रोशन करने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद कहा इसी बीच उनके साथ विप्पी यादव कालू यादव आकाश पंडित व अन्य साथी उपस्थित रहे।
राहुल यादव ने कहा हम सब के लिए बहुत गौरव की बात है की एक होनहार जिला अधिकारी को हमारे जिले की कमान सौंपी है जो हमारे जिले का नाम पूरे देश मे रोशन कर उसे सम्मानित करने का काम कर रहे है और पूरे जिले मे उनके कार्यो की सरहना हर व्यक्ति करता है।