रिपोर्ट : सलिल यादव
डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बांदा के सभागार में यूपी कॉपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस बैंक के समस्त कर्मचारियों द्वारा केक काटकर मनाया गया इसी अवसर पर उपस्थिति यूनियन के सदस्यों द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा करते हुए एक मांग पत्र भी आयुक्त एवं निबंध महोदय को प्रेषित किया गया जिसमें प्रमुख मांगो मैं 50 जिला सहकारी बैंकों को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में विलीनीकरण जो 1 वर्ष से शासन स्तर पर लंबित है को शीघ्र निस्तारण कराने 01:04 2021 से वाजिब वेतन पूर्ण आरक्षण कराने 2012 से 2017 के मध्य सेवा मंडल से चयनित कर्मचारियों को बैंक के अन्य कर्मचारियों की भांति समस्त सुविधाएं देने बैंक में नए स्टाफ की भर्ती कराने सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष करने आदि हैं।

सौरव यादव द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी कर निस्तारण कराने का आश्वासन
स्थापना दिवस समारोह में मंडलीय मंत्री श्री शिव प्रताप मिश्रा द्वारा संगठन के द्वारा अभी तक की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन को मजबूत करने तथा जिला यूनिट से समय-समय पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर बैंक प्रशासन से वार्ता करने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम में बांदा यूनिट के अध्यक्ष सौरव यादव द्वारा यूनियन के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा लगातार कर्मचारियों की समस्याओं की जानकारी कर बैंक प्रशासन से निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुए उनके द्वारा संगठन कार्यक्रमों में सभी साथियों से अधिक से अधिक भागीदारी करने तथा संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुकेश बाबू संतोष द्विवेदी कीर्ति खरे रवि वर्मा सुरेश अग्निहोत्री संजीव रवीश रविकांत दीक्षित अंजनी मिश्रा रणधीर यादव सुनीता गुप्ता रेनू आदि उपस्थित रहे।