चन्दौली चकिया कोतवाली पुलिस को मंगलवार के दिन गैंगेस्टर में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जंगल चुड़िया का रहने वाला नन्दू यादव नामक व्यक्ति गैंगेस्टर में वांछित चल रहा है जिसे थाना प्रभारी चकिया मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में हे०का०मनोज कुमार,हे०का०जैनुद्दीन खां,का०नवनीत कुमार गौतम द्वारा पकड़ लिया गया,जिसका चालान मु०अ०सं०98/18धारा3(1)उ०प्र०गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया।
