रिपोर्ट-राकेेेश सैैैनी
चकिया चन्दौली जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में केवल 70मरीजों के एक्स- रे किये जाने से दूर के मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।ज्ञातव्य हो कि हड्डी रोग विभाग में प्रतिदिन काफी मरीजों की मौजूदगी रहती है,जहां अधिकांश मरीजों को डाक्टर द्वारा एक्स-रे के लिए भेजा जाता है,जिससे वहां मरीजों की काफी भीड़ जमा हो जाती है,परन्तु पहले पचास अब सत्तर मरीजों का एक्स-रे एक दिन में किये जाने के फरमान से अभी भी मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।दूर के मरीजों को एक तो हास्पिटल आने में अक्सर देर हो जाती है वही जब सीमित एक्स-रे के चक्कर में उन्हें झेलना पड़ता है तो उनका दूसरा दिन भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।स्वास्थ्य विभाग के ऐसे फरमानों से दूर के मरीज काफी दुखी है,मरीजों का कहना है कि डाक्टर एक दिन में जितने मरीजों को देखें कम से कम उतने एक्स-रे तो हास्पिटल प्रशासन को करा ही देने चाहिए।