रंगारंग तथा सांस्कृतिक आयोजनों के बीच सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

वी.पी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाना स्टेडियम में दिनांक 26 जनवरी, 2019 को 70वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं विविध रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि गोयल द्वारा ध्वजारोहण के साथ परेड द्वारा सलामी एवं राष्ट्रीय धुन की प्रस्तुति के साथ हुआ । तत्पश्चात रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा दल, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेन्स ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, इण्टर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया ।

 

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करती हुई महाप्रबंधक श्रीमती गोयल ने कहा कि आज का यह दिन संवैधानिक रूप से भारत के सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, विचारों की अभिव्‍यक्ति के साथ वास्‍तविक स्‍वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्‍य की भी पूर्ति हुई थी ।

 

डीरेका की उपलब्धियों पर चर्चा करती हुई श्रीमती गोयल ने कहा कि अतीत की गौरवमयी परम्पराओं का अनुकरण करते हुए गत वर्ष भी डीरेका ने भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास में अपनी उपलब्धियों एवं कीर्तिमानों का पुन: एक नया स्‍वर्णिम अध्‍याय लिखा है । वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में डीरेका ने 315 रेल इंजनों के उत्‍पादन लक्ष्‍य की तुलना में 2% अधिक यानि 323 रेल इंजनों का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है । इनमें डीरेका द्वारा निर्मित 25 विद्युत रेल इंजन एवं दो पुराने डीजल से विद्युत में रुपांतरित रेल इंजन भी शामिल हैं । इतनी अधिक अश्‍व शक्ति के डीजल रेल इंजन को विश्‍व में पहली बार डीरेका ने विद्युत में रुपांतरण किया है ।

 

विपणन के क्षेत्र पर चर्चा करती हुई श्रीमती गोयल ने कहा वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में नवम्‍बर तक श्रीलंका को प्रोटोटाइप 3000 HP के 01 रेल इंजन सहित कुल 13 रेल इंजनों एवं अतिरिक्‍त पूर्जों की आपूर्ति/निर्यात विभिन्‍न देशों एवं गैर रेलवे ग्राहकों को किया गया है, जिससे वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में अब तक डीरेका को कुल ` 144 करोड़ मूल्‍य का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती गोयल द्वारा दिव्‍यांग डीरेकाकर्मियों एवं डीरेकाकर्मियों के दिव्‍यांग आश्रितों को दैनिक रूप से स्‍वावलम्‍बी जीवन जीने के लिए आवश्‍यक उपयोगी उपकरणों का वितरण किया गया ।रंग बिरंगी झण्डियों एवं फूल-पत्तियों से सुसज्जित स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में डीरेका परिसर स्थित संगीत महाविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, समूह नृत्‍य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । समारोह के अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन जन सम्‍पर्क अधिकारी एवं कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन वरिष्‍ठ अनुवादक ने किया ।

समारोह का समापन महाप्रबंधक श्रीमती गोयल, विभागाध्यक्षों एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं द्वारा केन्द्रीय चिकित्सालय में अंतरंग मरीजों को उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं सहित उपहार वितरण के साथ हुआ ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *