यूएनडीपी के स्टेट कंस्लटेंट एंव जिला प्रबन्धक ने समूह की महिलाओं संग बैठक कर कार्य योजना तैयार की

अमित गुप्त की रिपोर्ट

दुद्धी सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जीवन ज्योति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ कार्यालय खजुरी में रविवार को विनोद कुमार राऊत यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम) के राज्य कंसल्टेंट ने जिलाप्रबंधक मोहन लाल एवं बीएपी जय कुमार जोशी , पीआरपी अजय शंकर झा के मौजूदगी में स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की एवं ब्लॉक दुद्धी में गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं के समग्र विकास के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार किया।

 

संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से पहुँचे कंसल्टेंट विनोद कुमार राऊत ने बताया कि वैसे तो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा हर जगह बेहतर कार्य किया जा रहा है, पर दुद्धी जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में इतने मजबूती से कार्यक्रम का संचालन करने के लिये ब्लॉक एवं जिला टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ । दुद्धी में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के बारे में मैंने काफी सुना जिसका आज अनुभव भी हुआ। विशेष तौर से समूह की महिलाओं के समग्र विकास के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने उद्देश्य से  इनके बीच आया। मेरा यहाँ आना काफी सफल रहा एवं समूह की महिलाओं के सहयोग से जो कार्ययोजना तैयार किया गया है उसका परिणाम दो तीन माह बाद नये रूप में दिखेगा। महिलाओं के क्षमतावर्धन एवं विभिन्न योजनाओं से जोड़ने वाली यह कार्ययोजना रोजगार सृजन एवं लाइवलीहुड गतिविधियों को नई कड़ी प्रदान करेगा। यूएनडीपी के पास बहुत सारे स्कीम्स है जिसका लाभ समूह की महिलाओं को बहुत ही जल्द मिलेगा।बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गठित ग्रामसंगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीएपी जय कुमार जोशी ने ब्लॉक दुद्धी के आंकड़ो को प्रस्तुत किया जिसे कार्ययोजना में दर्ज किया गया।  ग्रामसंगठन के प्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया जिससे कि कार्ययोजना व्यवहारिक हो सके। सीएलएफ लेखापापाल जय कुमार ने बैठक की कार्यवाही को पूर्ण किया । जिलाप्रबंधक मोहनलाल ने बताया कि यह योजना पहले दुद्धी के लिए तैयार किया गया है यह बहुत बड़ी बात है आगे इसपर कार्य किया जाएगा जिससे पूरे जनपद में लागू किया जा सके। विभिन्न स्कीम्स का लाभ जनपदवासियों को मिलने से जनपद को आकांक्षी जनपद की सूची से निकलने में काफी मदद मिलेगा। अन्त में सीएलएफ की अध्यक्ष ममता देवी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *