संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूली महिला सिपाही,कोतवाल व मुंशी लाइन हाजिर

 

धीरज यादव की रिपोर्ट

हैदरगढ बाराबंकी स्थानीय कोतवाली मे तैनात एक महिला कांस्टेबल का शव सन्धिग्ध परिस्थियों मे बाहर उसके किरायें के मकाने मे पंखे से लटकता पाया गया मृत्यु पश्चात लिखे गये सोसाइट नोट मे मृतका ने कोतवाल और कन्स्टेबल पर प्रताडना का आरोप लगाया है जिसमे छुट्टी न देने का आरोप है उधर घटना की सूचना पर भारी संख्या मे पुलिस बल को तैनात किया गया है मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव  ने तत्काल प्रभाव से उक्त प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौपी है उधर महिला आरक्षी के आत्म ह्त्या प्रकरण मे और भी मामले प्रकाश मे आ रहे है जो मामले को दूसरी दिशा मे ले जाने के लिये काफी है हलाकी इस मामले ने राजनीतिक रफ्तार मे आ गया है विपक्षी दलो के आलावा सत्तासीन नेताओ ने भी तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा और सिपाही मुन्सी रुखसार अहमद के विरूध मोर्चा खोल दिया है । मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 मे बतौर महिला सिपाही के पद पर भर्ती हुई मोनिका मूलरूप से हरदोई जनपद की रहने वाली है हैदरगढ मे प्रथम तैनाती के साथ करीब एक वर्ष का कार्यकाल इन्होने पूरा किया और बाहर कमरा लेकर किराये पर रहने लगी मृतका द्वारा आत्म हत्या के स्पस्ट किये गये कारण के अनुसार कोतवाल परशुराम ओझा और कांस्टेबल मुन्सी मोनिका को बाहर ड्यूटी भेजते थे जबकी उसकी तैनाती सीसीटीएन एस मे है इसके अलावा आरोप है की मोनिका छुट्टी मांगने गई और कोतवाल ओझा ने रजिस्टर फैंक दिया इन आरोपो के लिये कप्तान द्वारा जांच बैठा कर प्रभारी निरिक्षक परशुराम ओझा और मुन्सी रुखसार को लाइनहाजिर कर दिया है अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को जांच दी गई है ।

 

*एक माह की छुट्टी और एक बार बाहर ड्यूटी पर गई थी मोनिका*  छुट्टी की बात सोसाइट नोट मे आने पर इसकी जांच तत्काल बैठा दी गई पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव ने बताया की मोनिका की समस्या छुट्टी की नही थी वह एक वर्ष मे 29 दिन छुट्टी ले चुकी थी और मात्र एक बार बाहर ड्यूटी लखनऊ गई थी इसके अलावा मौत का क्या कारण है इसके लिये जांच टीम गठित कर दी गई है पीएम रिपोर्ट आने मे बाद तस्वीर साफ हो पायेगी । विभागीय सूत्र बताते है की कार्यालय मे होने के बाद बाहर बैंक ड्यूटी जाने मे मोनिका को दिक्कत थी रायफल के साथ भी ड्यूटी नही जाना चाह्ती थी इसके लिये इन्हे उच्चाधिकारियों द्वारा फटकार लगाई गई जो नैतिक प्रक्रिया है ।

 

*सटीक नही बैठ रही लेटर की थ्योरी , कई राज होने है बेपर्दा*

मोनिका द्वारा आत्म ह्त्या की बातों का जो उल्लेख किया गया है उस पर सहज विश्वास करना आसान नही । पुलिस सूत्र बताते है की छुट्टी की समस्या और काम की समस्या हर थाने पर है लेकिन इसके लिये आत्म ह्त्या का बडा मामला  हजम नही होता सूत्रों की माने तो मोनिका का किसी साथी सिपाही से प्रेम समबन्ध भी था जिसके लिये अक्सर मोनिका चर्चा मे बनी रह्ती थी विषेश जानकारो ने यहां तक भी बताया है की मोनिका से मिलने अक्सर रात मे एक लड़का आता था इनके विवाह को लेकर भी पारिवारिक कलेश की बात सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक ही सोसायट नोट जो वायरल हुआ है यह सबसे पहले कहां पहुंचा कौन से सक्ष्य है जो अभी प्रकाश मे आने बाकी है इनकी गहन पडताल जारी है ।

 

बोले अफसर

 

महिला सिपाही मोनिका ने आत्म ह्त्या किया है लेकिन जो उसने नोट लिखा है उस पर सहज विश्वास उस पर जांच की गई तो पाया गया मोनिका को छुट्टी भी मिलती थी और बाहर ड्यूटी भी एक बार गई हलाकी कोतवाल और मुन्सी को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *