वाराणसी देश के 70वें गणतंत्र दिवस को 11 एनडीआरएफ ने संकुल भवन स्थित अपने कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया | इस उपलक्ष में एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा विभिन्न आपदाओं में अद्वितीय राहत बचाव कार्य करने के लिए उन्हें महानिर्देशक पदक एवं प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया गया | निरीक्षक देवेन्द्र यादव को विभिन्न बचाब कार्यो में तथा हजारो लोगो को सुरक्षित विस्थापन के लिये तथा मुख्य आरक्षक टोनी शर्मा को भीषण बाढ़ में साहसिक उत्कृष्ट राहत एवं बचाव कार्य एवं आरक्षक दिलीप सिंह को किए गये विभिन्न उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिर्देशक पदक और प्रशंशा पत्र से नवाज़ा गया | साथ ही विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों में आतंरिक सुरक्षा में तैनात रहकर अपनी सेवा प्रदान करने के लिए आरक्षक गजाधर गुप्ता को आतंरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ में 5 साल लगातार रहकर विभिन्न आपदाओं में राहत बचाव कार्य के लिए मुख्य आरक्षक जगत सिंह के साथ अन्य 02 कार्मिकों को डिजास्टर रेस्पोंस मैडल से नवाज़ा गया | इस अवसर भोपाल, गोरखपुर एवं लखनऊ मे तैनात एनडीआरएफ़ के जवानों ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया और साथ साथ प्रयागराज कुम्भ मे तैनात एनडीआरएफ़ के जवानों ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुम्भ मे ध्वजारोहण कर भव्य कुम्भ को सुरक्षित कुम्भ बनाने का संकल्प लिया I
इस राष्ट्रीय पर्व पर श्री आलोक कुमार सिंह , उप महानिरीक्षक , 11 एनडीआरएफ ने बल के कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा , “ देश को गौरवान्वित कर देने वाले इतिहास में कई लोगों ने अपने प्राण न्योछावर करते हुए हमें एक गणतंत्र राज्य दिया है और इसे साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखना हमारा परम कर्त्तव्य है | 11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आई किसी भी प्रकार की आपदा में अपनी कुशलता और सेवा भावना से लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की है | वर्ष 2016, 2017 और 2018 की भांति इस वर्ष भी एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य ‘आपदा सेवा सदैव’ को सार्थक करते हुए पूरे इन्तेजामात के साथ तैयार है और किसी भी आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है | साथ –साथ प्रयागराज कुम्भ-2019 मेले में तैनात टीमो द्वारा किये जा रहे कुशल कार्य के लिए सभी तैनात कर्मियों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ एनडीआरएफ के समस्त कार्मिक उच्च जज्बे के साथ सभी चुनोतियो को निभाने में सक्षम होंगे और बल के नाम को गौरन्वित करेंगे | इस अवसर पर मैं बल के सभी कार्मिकों और उनके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।