आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से 13घायल

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

उन्नाव बस के चालक को झपकी आने का खामियाजा आज करीब दो दर्जन लोगों को भुगतना पड़ा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही वॉल्वो बस के डिवाडर लांघने के बाद पलटने से 13 लोग घायल हैं। इनमें छह लोग गंभीर है। इनके साथ ही सात लोग भी चोटिल हो गए हैं।आजमगढ़ जा रही इस बस के चालक को झपकी आने से ग्राम सिरधरपुर के पास रेस्ट एरिया में डिवाइडर पर चढ़ सेंटर जाली तोड़ कर दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई। जिसमें परिचालक समेत 13 यात्री घायल हो गई, जिसमें छह लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। तड़के यहां रेस्ट एरिया के समीप बस पलटने के बाद जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी चालक बस से निकल कर भाग निकला।

इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम ने खुद की एंबुलेंस के साथ 108 एंबुलेंस से घायलों को निकाल कर सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया। इस घटना में परिचालक चंद्रप्रकाश (27) पुत्र शिवकुमार ग्राम करौरा थाना सफीपुर, मोहम्मद आबिद (21) पुत्र अफजल अहमद ग्राम डोमनपुर सरजू राय कपुरा थाना दक्षिण टोला जिला मऊ, प्रकाश नारायन पाठक (60) पुत्र महेंद्र दत्त पाठक रायबरेली, दीपक राम (20) पुत्र कैलाश राम भाहसपुर थाना वदी जिला आजमगढ़, मनोजकुमार (30) पुत्र प्रमोद कुमार इंद्रानगर लखनऊ और दो अन्य को दो घंटे बाद निकाला जा सका शुभम जायसवाल पुत्र प्रेमनाथ मोहल्ला रामगुलाम टोला थाना और जनपद देवरिया को इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *