काकोरी काण्ड दिवस पर शहीदों के याद में होंगे कार्यक्रम, दिल्ली लखनऊ की कई हस्तियों का होगा जमावड़ा

संतोष यादव

सुल्तानपुर काकोरी काण्ड दिवस  (19 दिसम्बर) पर शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा सुलतानपुर जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी काकोरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने दिल्ली से प्रोफेसर शम्भूनाथ सिंह डायरेक्टर इग्नू , वरिष्ठ टीवी पत्रकार अभिसार शर्मा,आप पार्टी के सांसद संजय सिंह, लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार एवं चौथी दुनिया के संपादक प्रभात रंजन ‘दीन’, वर्षा वर्मा अध्यक्ष ‘एक कोशिश ऐसी भी’ दीपक महाजन ‘दिव्य सेवा फाउंडेशन’टी एन विनतुनिया, डॉ0 राजेन्द्र कपूर अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा,विवेक जिलाधिकारी सुल्तानपुर, अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, डॉ0 सीवीएन त्रिपाठी सीएमओ सुल्तानपुर, सहित जिले के शोसल एक्टिविष्ट कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि शहीदों को याद करने की यह अनोखी पहल शहीद स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष व प्रख्यात समाजसेवी करतार केशव यादव एवं उनकी टीम ने की है। पैंतीस साल से 19 दिसम्बर काकोरी कांड दिवस को प्रतिवर्ष सुलतानपुर में एक बृहद कार्यक्रम होता है। जिसे काकोरी मेला के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें जन सहयोग से एकत्रित की गई लाखों रुपये की सामग्रियां संस्था द्वारा चयनित गरीबों को निःशुल्क दी जाती है। हैरत करने वाली बात तो ये है कि इस सब में शासन प्रशासन का सहयोग नहीं रहता है। लाखों रुपये की बटने वाली सामग्रियां जनसहयोग से एकत्रित की जाती है। जिसे चयनित पात्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के हाथों वितरित की जाती है।

About Hindustan Headlines

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *