चेतना मंच ने ज्ञान ज्योति केन्द्र के बच्चों को दिखाई फिल्म

चन्दौली सामाजिक संस्था चेतना मंच द्वारा संचालित 20 ज्ञान ज्योति केंद्रों के लगभग 300 बच्चों को रविवार को आईपी मुगल माल में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी दिखाई गयी। मलिन बस्तियों के बच्चों का यह पहला अनुभव था जब वे माल में आए थे।

बच्चों के चेहरे की खुशी उत्साह देखते बन रही थी।  चेतना मंच की टीम इस दौरान मुस्तैद रही। संस्था के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि हम सब को उम्मीद है इससे वे और भी उत्साह के साथ ज्ञान ज्योति केंद्रों पर शिक्षा ग्रहण करने आएंगे।  वही संस्थापक संयोजक विनय वर्मा ने कहा कि मलिन बस्तियों के यह बच्चे पहली बार फ़िल्म देखकर बहुत ही प्रभावित हुए बच्चो का उत्साह देखने ही लायक था किसी बच्चे से हल में यह भी कहते सुना गया कि इतनी बड़ी टीवी हम नाही देखले रहली रे,चेतना मंच पिछले कई वर्षों से स्कूल नही जा रहे मलिन बस्ती,दलित बस्ती के 6 साल से 15 साल के बच्चों को समाज के सहय्योग से  उन्हें पढ़ने का कार्य करके समाज के मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है उसके तहत कई ऐसे कार्य किये जा रहे है।इस दौरान महामंत्री आशाराम यादव ,संजय शर्मा,सत्यम वर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल,प्रवन्धक विशाल तिवारी, अशोक जायसवाल,पप्पू सरफराज,रिया सिंह, प्रियंका बारी,जान्हवी,सलूजा,प्रीति श्रीवास्तव,गीता खरवार,प्रियंका चौबे,सलमा,सहित सभी शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।आईपी माल के प्रबंधक  विशाल तिवारी ने चेतना मंच संस्था को ऐसे पुनीत कार्यो के लिए धन्यबाद दिया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *