ढाई लाख के गांजा संग पांच अन्तर्राज्यीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

बलिया : मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तकरीबन 32.8किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन ढाई रुपये बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने 2 लग्जरी 4 पहिया वाहनों को भी जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, गत 20 दिसंबर को थानाध्यक्ष बांसडीह रोड़ करुंणेश तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय द्वारा संयुक्त रुप से बांसडीह रोड़ तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान रोहुआ रोड़ की ओर से आ रहे 02 चार पहिया वाहन सं0 क्रमशः-Dl4CAE 3873 इनोवा तथा JH05Z 2306 पीकप को रोका गया तो एक ओर वाहन रोक उसमें बैठे व्यक्ति उतर कर भागने का प्रयास किये, जिनको दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्तियों सूरज दास,अंकित सिंह, पियूष कुमार उर्फ अनुज कुमार सिंह,नीतेश सिंह व बरमेश्वर सिंह के कब्जे से 06 पैकेट से कुल 32.810 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया ।

पुछताछ में उक्त व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा कम दाम में क्रय करके बिहार,गोरखपुर,देवरिया व बलिया में बेचते हैं। बताया कि हम लोग गांजा गोरखपुर बेचने जा रहे थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सरगना नीतेश सिंह है। वाहनों का कागजात न होने के कारण एम.वी एक्ट में सीज कर, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *