सोनभद्र : लिटिल किंगडम के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाई धूम

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : बीजपुर रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कॉलोनी परिसर स्थित गृहणियों की संस्था वर्तिका महिला मंडल समिति द्वारा संचालित लिटिल किंग्डम स्कूलों के बच्चों द्वारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी ने अन्य अतिथियों के साथ प्रज्ञा दीप प्रज्वलित कर संस्कृतिक संध्या के साथ लिटिल किंगडम के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया ।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों के हुनर एवं अनुशासन के साथ बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की तथा बच्चों के चरित्र निर्माण में विशेष भूमिका के लिए शिक्षिकाओं तथा वर्तिका महिला मंडल समिति के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि ने ₹ 30,000 के पुरस्कार की घोषणा की ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ । लिटिल किंग्डम वन के बच्चों ने वेलकम डांस, इंडियन, नानी तेरी मोरनी, स्पोर्ट्स फैशन शो, सो सॉरी, पंजाबी भांगड़ा, मैरी क्रिसमस, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया । सरस्वती वंदना के साथ स्कूल चले हम, प्लास्टिक छोड़ो डांस, यू आर माय पंपकिन, हाथी राजा, इंक्रेडिबल इंडिया पर नृत्य प्रस्तुति देकर लिटिल किंगडम 2 के बच्चों ने भी ऐसा समा बांधा कि दर्शक आश्चर्यचकित रह गए ।

ज्ञात हो कि टाउनशिप स्थित दो विद्यालय लिटिल किंग्डम वन तथा लिटिल किंगडम 2 में नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जाती है, जहां पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं योग्य शिक्षिकाओं के मदद से बच्चों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित नॉलेज शेयरिंग, खेलकूद सभी में निपुण करते हुए उन्हें संस्कारवान बनाने की पहल की जाती है ।

महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत संबोधन लिटिल किंगडम प्रभारी आरती प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन नीलम राठौर तथा कार्यक्रम की रूपरेखा लिटिल किंगडम प्रथम एवं द्वितीय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह एवं पुष्पा चंद ने किया । विद्यालय प्रबंधन समिति की महासचिव मोना सुधाकर ने वार्षिक प्रतिवेदन सबके समक्ष प्रस्तुत किया ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) एम रमेश, एच एच पी श्रीवास्तव, महाबीर प्रसाद, रनदीप सिंह, वर्तिका महिला मंडल समिति की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे, माधवी रमेश, मधु श्रीवास्तव, आरती प्रसाद, वर्तिका की महासचिव देवा मित्रा सिंहारॉय, निर्मला यादव, आशा शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बच्चों के अभिभावक, शिक्षिकाएं श्रद्धा श्रीवास्तव, नीलम कश्यप, नेहा अग्रवाल, अनीता शर्मा, मैत्री मुखर्जी, अंजना, प्रतिमा, नेहा कश्यप, कविता, शशि, मधुलिका, नम्रता, किर्ति आदि मौजूद रहीं । कार्यक्रम का संचालन बाल भवन के दो बच्चों तनिष्क राठौर व शुचि बंछोर ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार वार्ष्णेय ने की ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *