हिन्दुस्तान हेडलाइंस डेस्क
नई दिल्ली- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है इसको देखते हुए माननीय प्रधानमन्त्री ने लॉक डाउन को 3 मई तक बड़ा दिया है। देश भर में रेड ऑरेंज और ग्रीन जोनो की पहचान की गई है। दिल्ली भी रेड जोन में है। पुरे देश इस महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वारियर्स फ्रंट लाइन में रहकर लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे है। दिल्ली पुलिस भी लगातार फ्रंट लाइन में रहकर लोगो की मदद कर रही है। क्योकि सबसे ज्यादा खतरा इन्हे है इस वायरस से तो इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में भी कदम उठाये जा रहे है।
राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में सबसे पहले पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मध्य नज़र सेनिटाइजेशन टनल बनाई गई है। ताकि कोई भी पुलिस कर्मी या कोई नागरिक थाने में आता है तो वह पूरी तरह से सेनिटाइज हो सके। इस सेनिटाइजेशन टनल में से गुजरने पर पूरी बॉडी सेनिटाइज़ हो जाती है। इस टनल की लम्बाई 12 फुट और चौड़ाई 3 फुट है। इसमें 12 नोज़ेल्स लगे है जिसके जरिये सेनिटाइज़ होता है। इसके साथ थाने में फीवर चेक करने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग थर्मामीटर रखे गए है और सेनिटाइज़र भी उपलब्ध कराये गए है। साथ यहाँ पुलिस कर्मियों को पीपीसी किट भी उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस प्रशाशन लगातार लोगो को जागरूक भी कर रहा है इस महामारी से मुस्तैदी से लड़ रहा है।