aman-chain ke lie pratibaddh utkrsht aaeepeees sarve 2020 mein, bihaar ke deejeepee pramukh sthaan par

बिहार के डीजीपी उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में प्रमुख स्थान पर

अमन-चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आईपीएस सर्वे 2020 में, बिहार के डीजीपी प्रमुख स्थान पर

सिटी पोस्ट : एक सर्वे,देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का,जो अपने उत्कृष्ट कार्यों और बेहतरीन प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने,समाज में शांति,मिल्लत और सोहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं ।”उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020″ का यह यह सर्वे कार्यशैली, ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा,जज्बा,जागरूकता,कानून व्यवस्था,जनता से जुड़ाव, प्रभाव,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर किया गया है ।वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारीयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था ।सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया ।25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर,किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे ” 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020″ कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है–
प्रभावशाली–अरविंद कुमार , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच)
असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच)
अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच)
शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच)
आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच)
चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच )
विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच)
क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच)
दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच)
शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच)
योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब (1987 बैच)
बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच)
शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच)
जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच)
कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच)
सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच)
कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच)
प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड (1990 बैच)
कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच)
जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1991 बैच)
कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच)
लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच)
ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1992 बैच)
सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच।
ये सारे नगीने,बेहद गम्भीर विचार-विमर्श,बहस और उल्लेखित मानदंडों की कसौटी पर कसकर निकाले गए हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *